सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर कृषक उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने सदर विधायक को अभिनंदन पत्र देकर तथा फूल माला पहनाकर किया सम्मानित सोमवार को सदर विधायक के आवास पर पहुँच कर अध्यक्ष वीरेश शुक्ल ने गरीबों असहाय लोगो के सुख दुख में हर सम्भव मद्त करने वाले मा. राकेश राठौर सदर विधायक सीतापुर को अभिनदंन पत्र देकर फूल माला पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर विधयक जी ने कहा कि मेरे दरवाजे गरीबों के लिए हर वक्त खुले रहते है तथा हर सम्भव मद्त करने का प्रयास रहता है वीरेश शुक्ला ने कहा कि भृष्ट अधिकारियों के खिलाप भी विधायक जी आये दिन आवाज उठाते रहते है रात हो या दिन हर दुख सुख में शरीक होने की आदत के कारण महोली विधान सभा के निवासी होने के बाबजूद भी सीतापुर पहुँच कर सम्मानित कर ह्रदय प्रफुल्लित हुआ वही कृषक उत्थान सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी व बड़े बुजुर्ग ने विधायक के ब्यक्तित्व की सराहना की