सीतापुर-अनूप पाण्डेय.अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव विधानसभा से क्षेत्र से विधायक सुरेश राही को व्हाट्सएप के जरिये मिला धमकी भरा मैसेज विधायक सुरेश राही जी से इस नम्बर 9415047084 पर काल की गयी तो श्री राही ने बताया कि व्हाट्सएप पर मैसेज आया व दो बार वीडियो काल आई लेकिन वीडियो काल रिसीव नहीं की गयी | यह कोई नया मामला नही है अभी तीन दिन पहले महोली विधायक शशांक त्रिवेदी को भी धमकी भरा मैसेज मिला था | उत्तर प्रदेश के लगभग 15 विधायको को अनजान नम्बर व नेट कालिंग तथा व्हाट्सएप के माध्यम से 10 लाख रूपये की रंगधारी मांगी जा चुकी है है |