28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

सीतापुर के करवामऊ, औरंगाबाद क्षेत्र के रहने वाले ,अमर यादव के सर मिस्टर इंडिया ताज का किताब सजा

लखनऊ: सीतापुर के करवामऊ, औरंगाबाद क्षेत्र के रहने वाले ,अमर यादव के सर मिस्टर इंडिया ताज का किताब सजा, उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों के शहर लखनऊ में आयोजित एक कंपटीशन में, अमर यादव को इस खिताब से नवाजा गया ! जहां पूरे उत्तर प्रदेश से प्रतिभागियों ने भाग लिया था! इन सब मैं अमर यादव को मिस्टर इंडिया ताज का खिताब मिला, और कई राउंड कंपटीशन को क्रॉस करने के बाद अमर यादव फाइनल में पहुंचे!

जहां 30 प्रतिभागियों ने रैंप पर अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई, आखिरकार सीतापुर के अमर यादव ने बाजी मारी! अमर यादव फार्मेसी में गोल्ड मेडलिस्ट है और संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में , प्रोफेसर रघुनंदन प्रसाद जी के साथ क्लीनिकल रिसर्च करते हैं उन्होंने अपनी बातचीत में यह भी बताया कि, मैं खास तौर पर उन इंसान की मदद करना चाहता हूं ,जो समाज के सबसे अंतिम पंक्तियों में खड़े हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं! क्योंकि उनके पिताजी श्री रामकृष्ण यादव ,जो एक समाजसेवी है ! पिताजी का समाज के प्रति समर्पण देखकर ही उनके अंदर यह लगन बचपन से है ,इसके साथ उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, प्रोफेसर रघुनंदन प्रसाद रेडियोलॉजी ,श्रीमती नीमा पंत जी और अपने सभी दोस्तों को ,और इसके साथ साथ ही हर उस इंसान को जिसने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनका साथ और सहयोग दिया , उन सब को देना चाहता हूं!

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें