सीतापुर-अनूप पाण्डेय,देवदत्त त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3: 15 पर पहुचे पहुचे स्वास्थ परिवार,शिशु मंत्री. जय प्रताप सिंह ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचकर चिकित्साधिकारी कक्ष , इमरजेंसी वार्ड , इमरजेंसी सब स्टोर , इमरजेंसी कक्ष , इंजेक्शन कक्ष , व जच्चा बच्चा कक्ष , ओपीडी कक्ष , का निरीक्षण किया । लैब में जा कर जानकारी ली जिसमे कुल 98 लोगो की खून की जांच की गई । जिसमें से 10 लोगो की जांच किट से की गई जिसमें 2 लोगो को मलेरिया निकला ।
मौतों के बारे में पूछने पर बताया कि मौते विभिन्न कारणों से हुई है किसी एक बीमारी को लेकर सभी मौते नही हुई है कुछ टी बी से मरे है. तो कुछ अन्य कारणों से मरे है और कुछ मौते मलेरिया से भी हुई है यह क्षेत्र मलेरिया से ग्रषित है जिसके लिए टीमे गांवो में भेजकर उपचार कराया जा रहा है.
मंत्री जी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम में डॉक्टरों के रात्रि विश्राम के लिए आवास की व्यवस्था है अगर कोई भी डॉक्टर रात्रि में अपने अस्पताल में नही मिलता है या जो स्वास्थ केंद्र समय से नही खुलते है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी ।
मैं जिलाधिकारी , मुख्य चिकित्सा के माध्यम से जांच कराते रहेंगे । अगर कोई अव्यवस्था मिलती है तो सख्त कार्यवाही होगी
हमने सभी प्रकार की रिपोर्ट लखनऊ मंगा ली थी जिससे मुझे पता चला है कि गोंदलामऊ क्षेत्र मरेलिया से परेशान है इसके लिए मैंने अधीक्षक को जल्द से जल्द बीमारी पर काबू पाने के आदेश दिया है ।
साथ ही उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचने के लिए हम सब को जागरूक होने की आवस्यकता है जिसमे प्रधान , आंगनबाड़ी , आशा , लोगो को गांव में जाकर साफ सफाई व बीमारी से बचने के उपाय बताने को कहां ।
साथ ही बताया कि मेरे यहाँ आने का मुख्य उद्देश्य यह था कि क्षेत्र में इतनी मौते हुई है लोग बीमारी से परेशान है उन सब मिलने की इक्षा थी लेकिन समय न होने के कारण गांव में नही पहुच पा रहा था ।।
इस दौरे में जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके नैयर व गोंदलामऊ सीएससी अधीक्षक डॉ धीरज मिश्रा व क्षेत्र के विधायक रामकृष्ण भार्गव जी व पूरी मेडिकल टीम मौजूद रही ।