28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

सीतापुर ” कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के ब्लाक बिसवां न्याय पंचायत संस्थान केन्द्र जहांगीराबाद में आज रैली निकाल कर सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत लोगो को जाग्रत किया ।आस पास के सभी लोगो को बताया की अपने बच्चों को स्कुल भेजे शिच्छा दिलाने में सहयोग करे ।
सभी पढ़ें, सभी बढ़ें, सभी नौनिहालों का सौ प्रतिशत विद्यालय में नामांकन हो । सरकार की इस मंशा को साकार रुप देने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 6 से 11 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन एवं अभिभावकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से न्याय पंचायत संस्थान केन्द्र जहांगीराबाद स्तरीय स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया।

रैली को न्याय पंचायत संस्थान जहॉगीराबाद से प्रभारी शत्रोहन लाल मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस न्याय पंचायत संस्थान स्तरीय रैली में संकुल के समस्त परिषदीय विद्यालयों के अलावा जहॉगीराबाद के श्री राम मनोहर श्रीवास्तव स्मारक विद्यालय, आदर्श रामस्वरूप विद्यालय तथा कुंज बिहारी लाल सरस्वती ज्ञान मंदिर के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
तथा शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। यह रैली पूरे कस्बे में भ्रमण करते हुए पुन: न्याय पंचायत संस्थान जहांगीराबाद पर समाप्त हुई। इस बीच रैली में बच्चे बैनर वह हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर “कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार”, “आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे”, “घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ”, ” अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप”, ” पढ़ी लिखी नारी, घर घर की उजियारी” आदि नारे लगाते चल रहे थे।
इनके साथ न्याय पंचायत संस्थान जहांगीराबाद प्रभारी शत्रोहन लाल मिश्र, शिक्षिक एवं शिक्षिका प्रियंका रानी, कुलदीप उपाध्याय, बेबी फिरदौस, सलमा खातून, रत्नेश कुमार, रमेश कुमार, सुधीर कुमार, अब्दुल हफीज, मधुकर श्रीवास्तव, प्रतिमा कुमारी, कंचन श्रीवास्तव, सोनल वर्मा, योगेंद्र प्रताप सिंह, विमल कुमार वर्मा, राम सिंह वर्मा व सुधीर कुमार शुक्ल आदि साथ में मौजूद रहे।

इस रैली की खास बात यह रही कि रैली जब कभी कस्बे में भीड़ भाड़ वाले स्थान से गुजरती तो न्याय पंचायत संस्थान जहांगीराबाद प्रभारी शत्रोहन लाल मिश्र स्वयं माईक हांथ में लेकर अभिभावकों से नामांकन की अपील करने लगते।
उन्होंने अभिभावकों से कहा कि शिक्षा सभी बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार है, इसलिए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी अभिभावक अपने बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन स्कूलों में करायें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें