28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

सीतापुर क्यों नाग के वियोग में बैठी नागिन ।

रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय

Anchor- यूपी के सीतापुर में एक नागिन अपने नाग के वियोग में बैठी है सभी से सुना था की प्रेम में बड़ी ताकत होती है ओ नागिन ने ये शिध्य् कर दिखाया । 2 महीना पहले ट्रैक्टर से नाग की मौत हुई और उस नाग को उठा कर उसी स्थान पर आज भी नाग को अपने सीने से लगा कर बैठी है ।

V/1 सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र के भिठमनी गॉव का मामला है जहा पर किसान कपिल जो कुम्हार बिरादर के हैं जिनका गन्ने का खेत था जिसमें नाग नागिन रहते थे गन्ने की सफाई होने के बाद गन्ने की पत्तीयों में आग लगा के जला दिया था वहां से नाग और नागिन खेत से हट गए थे उसके बाद फिर आकर कपिल के खेत में आ गए उसी समय किसान कपिल अपना खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर लेकर अपने खेत आया और खेत जोतने लगा उसी समय ट्रैक्टर के नीचे नाग की कुचलकर मृत्यु हो गई जो दीपावली के समय की बात है नाग की मृत्यु हो जाने के बाद नाग को वहां से एक तालाब के किनारे फेंक दिया और अपना खेत जोत डाला लेकिन उसकी साथी नागिन ने नाग को खोज कर उसी जगह लाकर रखा जहां पर उसकी मृत्यु हुई थी आज नागिन अपने मृत नाग को लिए उसी जगह पर बैठी है ना तो दूध पीती है न ही किसी और से मतलब है जब भी कपिल को देखती है उसे दौड़ा लेती है वही कपिल के पिता हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं पर कोई असर नहीं पड़ा है अब वहीं पर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है और भक्तों की भीड़ लगी रहती है ।

बाइट-

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें