सीतापुर-अनूप पांडेय/NOI/उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में खेत की जोताई कराने गए किसान की गर्दन कटने से मौत हो गई. वहीं किसान की मौत के बाद से ही से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना जिले के रेउसा थाना क्षेत्र की है.
सीतापुर: जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से खेत की जोताई कराने गये किसान की गर्दन रोटावेटर से कटकर धड़ से अलग हो गई. इससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.
रेउसा थाना क्षेत्र के बेहटा बजार पुरवा गांव निवासी सुशील (25) रविवार दोपहर के बाद गांव के ही निवासी लल्लू अवस्थी के खेत को फसल बोने के लिए बटाई पर ले रखा था. इसी खेत की जोताई कराने के लिए वे पड़ोस के गांव सेखपुर निवासी इम्तियाज के ट्रैक्टर से खेत पर गए हुए थे.ट्रैक्टर चालक रऊफ पुत्र सकूर निवासी सेखपुर के साथ सुशील भी ट्रैक्टर पर बैठकर खेत की जोताई करा रहा था. खेत की जोताई करने के दौरान सुशील अचानक से ट्रैक्टर व रोटावेटर के बीच गिर गया, जिससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई. इससे सुशील की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर व रोटावेटर छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर व रोटावेटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. रेउसा थानाध्यक्ष पुष्प राज कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.