सीतापुर-अनूप पाण्डेय, पवन कुमार /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में आज इस भीषण गर्मी मे जहाँ आमजनमानस परेशान है वही पर पशु और पक्षी पानी के लिये तरस रहे है आप ने आदेश दिया कि सभी तालाब वा इन्डिया मार्का नल तुरन्त ठीक कराये जाये लेकिन जनपद मे तैनात ग्राम पंचायात अधिकारी वा ग्राम विकाश अधिकारी आदेश की अवहेल्ना करते हुये ना ही तालाब भरा रहे है और न ही इन्डिया मार्का नल ठीक करा रहे है आम जनता मे भारी रोष ब्यात है
1 बिकाश खण्ड बिसवा की ग्राम पंचायत शाहजलालपुर है यहाँ पर कंई इन्डिया मार्का नल खराब पडे है गाँव वालो के बार बार कहने के उपरान्त नल आज तक ठीक नही कराये गये और एक भी तालाब मे पानी नही भराया गया यहाँ पर आमंआदमी पानी के लिये तरफ रहा वहाँ
पर वह पशुओ को कहाँ से पानी पिलायेगा यहाँ तैनात ग्रा0प0अ0 यह कहते है कि पैसा नही है जब पैसा आयेगा तब नल ठीक होगा यहाँ तैनात ग्रा 0प0अ0 वह काम करते है जहाँ भारी कमीशन मिलता है यहाँ पर बनी स्कूल बाऊडी वाल जिसमे पीला ईट वा मांकम बिहीन नही है जो एक ही बरसात मे गिर सकती है ग्रा0प0अ0द्धारा लगाये गये सौर ऊर्जा स्टीट लाईट वा डस्टबिन मे भारी घोटाला ग्रा0प0अ0द्धारा किया गया है और भारीकमीशन लिया गया है और सौरंऊर्जा चाईनीज लगाई गयी है इसकी जाँच कराई जाये
2 जनपद मे बने गौशाला मे समुचित पानी वा छाया की बिवस्ता कराई जाये जिससे गौशाला मे रह रहे जानवर जी सके
3 जनपद मे अभी तक बने शौचालय है उनकी अस्थलीय जाँच कराई जाये वा जिन लाभार्थी द्धारा स्वम बनाया गया हो उनकी बची हुई धन राशि दो हजार रूपया तुरन्त दिलाया जाये और जो शौचालय बने नही और धन राशि ग्रा0प0अ/ग्रा0वि0अ0द्धारा निकाल ली गयी है और जाँच के बाद अभी तक कार्यवाही नही हुई है उसकी भी जाँच कराई जाये जिससे दोषियो को सजा मिल पाये और सरकारी धन को बन्दर बाट होने से बचाया जा सके
4 जिला पंचायत राज अधिकारी के यहाँ तैनात सफाई कर्मी को उनके विकाश खंन्ड वा राजस्व गाँव जहाँ तैनात हो वहाँ भेजा जाये वह चाहे खाना बना रहा हो या गाडी चला रहाँ हो जिला पंचायत राज अधिकारी के यहा गाडी चलाने वाला स्वम उस गाडी का मालिक भी है और सरकारी कर्मचारी की बेतन भी उठा रहाँ है इसकी जाँच किसी ऐजंसी वा कमेटी द्धारा कराई जाये कि कैसे गाडी लगी और स्वयं गाडी चलाता रहाँ गाडी का भी पैसा लेता और कर्मचारी होने का पैसा पाता रहा जाँच कराई जाये
5 जनपद मे बिकाश खंन्ड बेहटा सकरन महोली रेऊसा वा कसमंडा मे वर्ष 17/18/19/मे राज्य वित्त चौदवा वा चतुर्थ बित्त से वर्ष वार कितने सौर ऊर्जा वा स्टीट लाईट वा डस्टबिन लगवाई गयी है और क्या ग्राम पंचायतो ने जी एस टी जमा कराई की नही वा जब सौर ऊर्जा और स्टीट लाईके के समबन्ध मे प्रमुख सचिव राजीव कुमार द्धारा आदेश अगस्त 2017मे दे दिया गया था कि सौर ऊर्जा वा स्टीट लाईट समबन्धी समस्त कार्य नेडा से होगे तब भी विकाश खंन्ड मे तैनात ग्रा0प0अ0/ग्रा0वि0अ0ने उनके आदेश की धज्जिया उडाते हुये अपनी मर्जी से प्राईबेट फर्मो से चाईनीज लगवा डाली है इसकी जाँच जिला अस्तरीय अधिकारी से कमेटी गठित करके जाँच कराई जाये
कि जनपद मे अभी तक सूखे पडे तालाब भराया जाये साथ ही भराये गये तालाबो की जाँच भी कराई जाये कि तालाब भरे कि कागज पर ही भराये गये है और जो इन्डिया मार्का नल खराब अभी तक पडे है उनको तुरन्त ठीक कराया जाये और सभी बिन्दुओ की यथाशीर्घ जाँच कराई जाये अन्यथा की स्थित मे रा लो दल पदाअधिकारी और कार्यकर्ता धरना प्रदर्षन करने को मजबूर होगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी