U का है।
विकासखंड रेउसा के राजपुर क्योटाना ग्राम सभा में 14वें वित्त के तहत प्राथमिक व उच्ची प्राथमिक विद्यालय राजपुर की बाउंड्री वाल निर्माण व मिट्टी पटाई का कार्य होना था। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार मौर्य व ग्राम प्रधान अन्नू सिंह के द्वारा पंचायती नियमों का उल्लंघन करते हुए प्राथमिक विद्यालय राजपुर की बाउंड्री वाल का निर्माण पहले ही कर दिया गया ।उसके बाद टेंडर निकाला गया है। टेंडर खुलने की तारीख १६ फरवरी है, जबकि बाउंड्री वाल इसके पहले ही बनकर तैयार हो चुकी है । सूत्रों की माने तो बाउंड्री वाल निर्माण में मनमानी करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा खेल खेला गया है ।ग्रामीणों का कहना है की मानक से ईतर बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया है ।जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के जीवन को लेकर अभिभावकों में संशय व्याप्त हो गया था उसी सबंध में डी पी आर ओ ने खण्ड विकास अधिकारी को जाच करके आख्या पेश कर ने के लिए आदेश दे दिया है ।
घटिया सामग्री से कराया जा रहा था बाउंड्री वाल का निर्माण विकास खंड रेउसा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुर मे बनते ही गिरने लगी बाउंड्री वाल जिसको जिला पंचायत राज अधिकारी ने देख कर तत्काल आख्या देने के लिए आदेश दे देदिया है।