सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पिसावां घर मे घुस कर किशोरी को मारने पीटने के आरोप मे एक यूवक पर केस दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार साहबनगर निवासी शिव भगवान ने थाने पर तहरीर दी है उन्होंने बताया कि गुरुवार की दोपहर अपने खेत जा रहा था रास्ते मे गांव के ही निवासी सतेन्द्र पुत्र संतोष ने अभद्र भाषाओं का प्रयोग करते हुये गाली गलौज कर पुनः जेल जाने की धमकी देने लगा वही मेरी पुत्री मकान पर खडी थी जिसने आरोपी को अभद्र भाषा प्रयोग करने से मना किया तो आरोपी ने घर मे घुस कर असलहा दिखाया तथा पुत्री कोमल को थप्पड़ों से मारा पीटा मौके से भाग गया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया तहरीर मिली है तहरीर के अनुसार सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलास की जा रही है।