28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

सीतापुर चतुर्थ श्रेणी कर्मी की मौत पे परिजनो ने बीएसए कार्यालय पे शव रख कर जमकर काटा हंगामा !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में चतुर्थ श्रेणी रामबदल निवाशी सिविल लाइन जो की काफी समय से बीमार चलरहा था जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था जिसकी कल शाम को मौत हो गई
जिसको लेकर परिजनों ने शव को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के गेट पे ताला जड़ कर जमकर हंगामा किया परिजनों का आरोप है। की 5 महीने से वेतन न मिलने व् ऐरियर के अभाव में अपना इलाज न करापया और दूसरी जगह ट्रासफर भी कर दिया गया और पैसे के अभाव में इलाज न हो पाया इसके चलते उनकी मृत्य हो गई पांच महीने पूर्व मेडिकल जमा हुआ था आज तक उसका भुगतान नही हुआ है वेतन का रुपया आया वो एरियर में तब्दील कर दिया गया बेतन न मिलने से घर परिवार चलाने में लाले आगये है बेसिक शिक्षा अधिकरी की मनमानी 50 -50 घंटे डियूटी कराते है । संतोष कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी ने बताया की अगर मेरी मांगे पूरी नही हुई तो धरना प्रदर्शन करेगे ।

परिजनों को तत्काल पेमेंट किया जाय मृतक रामबदल के बेटे को नौकरी दी जाय ।
इतना सब हो जाने के बाद भी बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मौके पर नही पहुचे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें