28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

सीतापुर “चलती पिकप से रस्सी काटकर फ्रिज उडा ले गये चोर !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय. राकेश पाण्डेय /NOi-

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बेनीपुर के पास रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवर ब्रिज के पास धीमी गति से चल रही पिकप न. UP 30 AT 2148 में लोड दो नये फ्रीज चोरो ने रस्सी काट कर चोरी कर लिये,काफी दूर चलने के बाद शंका होने पर चालक ने पीछे देखा तो दोनो फ्रीज चोरी हो चुके थे,यह घटना आज प्रातः चार बजे की है जबकि पुलिस की पिकेट भी वही मौजूद रहती है फिर भी घटित हुई इस घटना से पुलिस की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगता है।इस चोरी की सूचना थाने में पिकप चालक मालिक इन्द्रेश कुमार पुत्र विशेश्वर दयाल निवासी ग्राम अहिबरनपुर थाना सदरपुर जिला सीतापुर द्वारा स्थानीय थाना हरगांव मे दे दी गई है।
चालक इन्द्रेश कुमार ने बताया कि उसने दो नये फ्रीज लखनऊ से अपनी पिकप में मेसर्स वी.एल. इन्टरप्राइसेस निकट विकास भवन खीरी रोड लखीमपुर हेतु लोड किये थे।प्रातः पिपरा व बेनीपुर के मध्य रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के पास खराब रोड के कारण गति बहुत धीमी करनी पडी इसी मध्य चोरो ने रस्सी काट कर दोनो फ्रीज कब उतार लिये मै जान नही पाया ,शंका होने पर पीछे देखा तो फ्रीज चोरी हो चुके थे।

ज्ञातब्य है कि लगातार कई वर्षो से इसी स्थान पर इस टेक्निक से चोरों द्वारा माल चोरी किया जाता रहा है ,क्योकि वाहनो की गति यहां पर कम करना आवश्यक है एक तो क्रासिंग के ब्रेकर ऊपर से इस समय ओवर ब्रिज का बनना है,इसी का फायदा यहां के स्थानीय बेनीपुर ग्राम के चोर,ऊठाते है जबकि पुलिस की पिकेट लगती है फिर भी इस प्रकार की घटनाओ का होना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें