सीतापुर- अनूप पांडेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में चल रहे अवैध तरीके से नर्सिंग होम पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया छापेमारी जिसमें एक नर्सिंग होम पर बायो वेस्ट व पैरामेडिकल टीम ना उपस्थित होने पर दिया 3 दिनों का अल्टीमेटम आप को बताते चले सीतापुर के सिधौली में रंजन प्रिया होस्पिटल पे निरक्षण के दौरान कोई डॉक्टर उपस्थि मिला न ही बायोबेस्ट का न सर्टिफीकेट मिला ना ही पैरा मैडिकल टीम भी उपस्थिति मिली जिसको लेकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तीन दिनों का नोटिस देते हुए कहा अगर सन्तुष्ठ जनक उत्तर नही मिला तो सीज कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी
आप को बतादे सीतापुर में अवैध तरीकेसे चल रहे नर्सिंग व होस्पिटल में दो लोगो की मौत के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी मधू गौरेला के निर्देशों पे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र साही व प्रसासनिक नोडल अधिकारी ने जनपद में अभियान तहत लगातार छापे मारी की जा रही है..