सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर/NOIउत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में सूवे के मुखिया/जिले के विभागीय अधिकारी भले ही कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने की बात कर ढिढोरा पीट रहे हो।पर रेउसा थाने का नजारा कुछ और ही बया करता लोगो की नजरों में आ रहा।नकाब पोशअसलहाधारी चोरो ने कस्बा रेउसा में एक ही जगह अलग अलग घरो पर निशाना साधते हुये।नगदी सहित लाखो का माल पार कर ले गये।विरोध करने पर माँ को वट से किया जख्मी।पुत्री को पकड़बकर घसीटा।पुलिस ने 47/18धारा382आईपी सी में मुकदमा कराया दर्ज । वही दूसरी तरफ रेउसा स्थानीय थाना कस्बा रेउसा में शुक्रवार की बीती रात अज्ञात असलहाधारी चोरों ने एक ही महल्ले में रात भर अलग अलग जगहों पर जमकर अपना कहर लोगो/घरो पर वर्षाया।कस्बा के बहराइच रोड़ लकड़ी मंडी बड़ी मस्जिद के पास वसी वस्ती के निवासी गण, कलीम पुत्र जमीदार,गफ्फार पुत्र छोटे,मो0जान पुत्र वाहिद आदि घरो को असलहा धारियों ने अपना निसाना बनाते हुये धावा बोलकर बीमार कलीम के घर मे22000की नगदी,50हजार के जेवर,समेत करीब72हजार का माल पार करने में सफल,गफ्फार की पत्नी जाविरा बोली घर मे मैं व मेरी पुत्री परवीन अकेले थी।8अज्ञात चोर असलाहधारी घर मे प्रवेश किया।और घर की चाभी,माल कंहा पर है।जब जाविरा वे उसकी वेटी परवीन ने चाभी,माल बताने,देने से मना किया तो असलहाधारियों ने असलहे की वट से मा जाविरा को मारकर जख्मी कर पास से2000नगदी,जेवर, कपड़ा,वर्तन करीब20000हजार का माल बटोर ले गए।मो0जान के घर से500की नगदी,जेवर,कपड़ा वर्तन करीब6हजार का माल,शहरियार के घर मे ताला तोड़ने की खटपट आवाज पर घर स्वामियों के जग जाने पर चोर भाग निकले।