28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

सीतापुर जिले में शस्त्र लाइसेंस के फाइल पर साइन कराने के नाम पर हो रही अवैध वसूली वीडियो हुवा वायरल।

सीतापुर – अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर जिले से बड़ी खबर सिधौली के सीओ ऑफिस में शस्त्र लाइसेंस के फाइल पर साइन कराने के नाम पर हो रही अवैध वसूली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर के बाद भी यूपी की पुलिस वसूली करने से बाज नहीं आ रही है और सिधौली सीओ ऑफिस मि तैनात सिपाही बाबू कहते हैं कि खर्चा पानी दो और कहां चक्कर में पड़े हो जाओ हम साहब से साइन करा के आगे फाइल भेज दे यह सब काम सीओ साहब के नाक के नीचे हो रहा है आखिर ऐसे योगेश उपाध्याय बाबू सीओ सिधौली ऑफिस में तैनात हैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त से सख्त कार्यवाही करें और ऐसे अवैध वसूली करने वाले सिपाही कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के मुकदमें लिखे जाएं और इन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाए आखिर क्या इन्हें सरकार पैसा नहीं देती है यह गलत काम करते हैं सवाल तो यह उठता है कि सही काम के पैसे भी देने पड़ते हैं और सही काम के ₹500 जब देने पड़ते हैं तो गलत काम के कितने पैसे लेकर और यह लोग गलत काम कराते होंगे सीओ ऑफिस में देखने को मिला इसके बाद सीतापुर पुलिस ऑफिस में भी वही नजारा देखने को मिला और एडिशनल एसपी के ऑफिस में खुलेआम पुलिस वाले मांगते हैं रिश्वत और रिश्वत ना देने पर कहते हैं कि आपकी फाइल नहीं आई है ऐसे कई लोगों को वहां से वापस कर दिया जाता है और जो पैसा देता है तो उसकी फाइल साइन करा कर दीजिए जाती है ऐसा ही पुलिस ऑफिस की डीसीआरबी मैं नजारा देखने को मिला आखिर योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर के बाद पुलिस प्रशासन क्यों सुधरने का नाम नहीं ले रहा है इससे एक बात जरूर साबित होती है कि छोटे से ऑफिस से लेकर बड़े ऑफिस तक पैसा के बिना काम नहीं होता है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें