सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तर प्रदेश सीतापुर जनपद में कैमरे में कैद हुई आरक्षी डायल हंड्रेड की सोते हुए तस्वीर ।
10 मिनट में जनता तक पहुचने वाली डायल 100 पुलिस की असलियत बया कर रही है कैमरे में कैदतस्वीर,आप तस्वीरों में देख सकते है किस तरह से ऑन डियूटी पर दोपहर के 12:00 बजे सोते नजर आये है डायल 100 के पुलिस वाले , उत्तर प्रदेश सरकार दावे तो बड़े बड़े करती है जनता तक डायल 100 की सुविधाएं पहुंचाने की,लेकिन तस्वीर से नही लगता क्या ये जनता की सुरक्षा समय से कर पायेगे,
यह मामला सीतापुर जनपद के थाना तालगांव के परसेंडी क्षेत्र है जिसमे पुष्पेन्द्र आरक्षी सोते नजर आरहे है जहा पे इनकी मुस्तैदी की जरूरत थी वही पे ये आराम से मकान के बरामदे में चारपाई पे सो रहे है । जिसका बाइक नम्बर up 32 DG 2229 है बेसुध होकर ड्यूटी कर रहे है ।