सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा
यूपी के सीतापुर दिन दहाडे तमंचा लगाकर दूल्हे दुल्हन को लूटा दूल्हे को जम कर लोटरों ने मारा लोटेरों ने 20 हजार नगदी सहित 1 लाख के लूटे जेवर .
लखीमपुर जिला के मैगलगंज थाना क्षेत्र के अब्बासपुर गई थी बरात. वापस आते समय पिसावां थाना क्षेत्र के ही रिस्तेदार महोली कोतवाली क्षेत्र के रायपुर निवासी 5 व्यक्ति अग्यात ने मोटरसाइकिलो से आकर थाना पिसावां क्षेत्र के महतनिया गांव के पास बारात से वापस आते समय रोक कर असलहा दिखा कर मारपीट किया तथा दूल्हन के साथ अभद्रता कर ज्वेर लूट लिया दूल्हा के पास से दस हजार की नगदी इसके अलावा बहनोई के पास से एक मोबाइल दस हजार नगद एक सोने की अंगूठी लूट कर फरार हो गए
इस संबंध में दूरभाष से थानाध्यक्ष पिसावा से बात की गई तो बताया
कि तहरीर दे कर दूल्हा पक्ष अपने सगे बहनोई पर लूट पात का आरोप लगाया है जांच कर आवस्यक कार्यवाही की जारही है