28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

सीतापुर-तम्बौर मेंअतिक्रमणकारियों द्वारा S.D.M. के आदेश को खुलेआम उड़ाई जा रहीं धज्जियां।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नफीस अहमद/NOI-सीतापुर तम्बौर कस्बे के स्थित पुरानी बाजार में बनी जामा मस्जिद के सामने नगर पंचायत की पड़ी जमीन पर दुकानदारों नें अवैध अतिक्रमण कर रखा है।इसके अलावा कस्बे के मुख्य मार्ग बाजार से बाबा बुढ़ान दीन चौराहा ,बाजार से पुराना थाना व बाजार से मुख़्तार अनीस के मकान सड़क पर दुकानदारो का अवैध कब्ज़ा है।कस्बे के इन अत्यन्त व्यस्त स्थानों से गुजरने वाले हर शख्स को इन अवैध कब्जे से रोजाना परेशानी उठानी पड़ती है ।मुख्य बाजार में लोगो को पैदल निकलना भी दुशवार हो जाता है। मार्गो के किनारो पर बढाकर किये गए अतिक्रमण से जाम जैसी स्थिति हो जाती है। दूकानदारो द्वारा फैलाये गए अतिक्रमण की वजह से मस्जिद जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।तम्बौर बाजार में बनी जामा मस्जिद के सामने नगर पंचायत की पड़ी भूमि पर दुकानदारो ने अवैध कब्जा जमा रखा है।दूकानदार नें अपना अपना सामान व तीन सेड करीब दस दस फिट आगे रखने से मार्ग को सकरा कर दिया है।दुकानदारो के अवैध कब्जे की वजह से अक्सर लोगो व दुकानदारों के बीच तू तू मैं मैं होती रहती है।लगातार घिरती जा रही जमीन से काफी समस्या उतपन्न होती है। अभी कुछ दिन पूर्व अधिशासी अधिकारी का कार्य देख रहे एसडीएम लहरपुर शशांक द्रिवेदी द्वारा अतिक्रमण व अवैध कब्जे को लेकर नगर पंचायत को अवैधकब्जा हटाने के आदेश भी दिया था। लेकिन एसडीएम के आदेशो का अतिक्रमणकारियो पर कोई असर नहीं देखनें को मिला जामा मस्जिद के सामने मौजूद दुकानदारों से अक्सर सुना जा सकता है कि इस तरह के आदेश अक्सर आते जाते रहते है। कस्बावासियों नें प्रशासन से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की अपील की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें