28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

सीतापुर तीन दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय.सुनील वर्मा

यूपी के सीतापुर जिले में सदरपुर थाना क्षेत्र के रमुआपुर गांव का निवासी नेकराम पिछले तीन दिनों से घर से शिकार करने निकला था उसी दिन से लापता यूवक का शव नाले से बरामद हुआ परिजनों ने जताई हत्त्या की आसंका ।
V/0
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक के नेकराम पुत्र जंगू शिकार करने के उद्देश्य से अपने दो और साथियों के साथ तीन दिन पहले गया था। तभी से वह युवक लापता था कुछ ग्रामीणों ने शव को आज सुबह गांव के समीप बह रहे नाले में देखा . शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया जब उस व्यक्ति की शिनाख्त की गई तो नेकराम निकला जिसकी पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पे पहुच कर शव को कब्जे में लिया ।
थाना सदरपुर एसो सूर्यबली पाण्डेय ने बताया की शव को कब्जे में लेलिया गया है शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है पीएम के रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाये गी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें