सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थान गॉव
थाना क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहे अवैध कच्ची शराब के कई करोबारियों को स्थानीय पुलिस ने धर दबोचने मे कामयाब हुई है। इस बावत थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया श्री मान पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देशन मे चलाए गए अभियान मे अलग अलग चार नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 -20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दौली निवासी रामकिशुन गोड़िया पुत्र लल्लन व खानी हुसैनपुर निवासी नेमकुमार पुत्र फौदी व बेलौता निवासी राकेश पुत्र बेचन एवं थाना क्षेत्र के चन्दौली निवासी मुक्कु गोड़िया पुत्र लल्लन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बीस बीस लीटर कच्ची शराब मय प्लास्टिक कैन बरामद हुई है। जिसमें थानगाँव थाने से गठित टीम के एच सी रामदेव वर्मा कान्स्टेबल तौफीक अहमद उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी कान्स्टेबल राम आषीश यादव पिआर डी नन्दकिशोर द्वारा गिरफ्तार किए गए चारो नफर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।