28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

सीतापुर थाना तंबौर  क्षेत्र के सिसैया में लगी भीषण आग  ने मचाया कोहराम   दो पशु जिसमें एक बकरी व एक बछड़ा सहित 37 घर जलकर राख।


सीतापुर,रिपोर्ट अनूप पाण्डेय /नन्दकिशोर नाग:NOI।रेउसा ब्लाक के ग्राम सिसैया थाना तम्बौर में लगी आग में 37 घर जलकर राख हो गये। राममूर्ति पुत्र मेवालाल,दूजी पुत्र मेवालाल,मेवालाल पुत्र हजारी, सर्वेश पुत्र किशोरी ,किशोरी पुत्र भन्ते,परसराम पुत्र किशोरी,जगदीस पुत्र परसराम,सुनील पुत्र प्रहलाद, उमासंकर पुत्र प्रहलाद,संजय पुत्र प्रहलाद,रामासरे पुत्र छेद्दू,सुशीला वेवा हरिशंकर,महेश पुत्र रामआसरे,अनिल पुत्र रामआसरे,गुरु प्रसाद, पुत्र छेद्दू,कैलाश पुत्र संम्बरी,विटाना वेवा सम्बरी, रंगी लाल पुत्र छेद्दू,,महेश पुत्र रामासरे,कमलेश पुत्र शियाराम,देशराज पुत्र श्यामबिहारी,छोटे पुत्र प्यारे,सोबरन पुत्र प्यारे, सितारा वेवा प्यारे, सोने लाल पुत्र गोकरन, रामपाल पुत्र शिवचरन नकछेद पुत्र गोकरन,रामनरेश पुत्र मैकू,भल्लर पुत्र सकटू,गंगाराम भल्लर,रमाकांत पुत्र भल्लर,रामसागर पुत्र गंगाराम,लच्छीराम पुत्र मुरली,राजू  पुत्र लच्छीराम,उदयराज पुत्र लच्छीराम, के घर अज्ञात कारण आग लग गयी आग लगने अभी तक कोई पता नही चल सका मौके पर सिसैया प्रधान साहित एस0 आई0 धर्मेंद्र चौधरी,शिव बहादुर, व् 100 की पूरी टीम मौजूद रही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें