28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

सीतापुर” थाना महमूदाबाद में लड़की का गलारेत कर हुई हत्त्या का व् थाना महोली डबल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आलम अंसारी/NOI-यूपी के सीतापुर में विगत कुछ दिन पुर्व में हुए डबल मर्डर थाना महोली में और लड़की का गलारेत कर थाना महमूदाबाद में हत्त्या हुई थी जिसका आज एसपी आनन्द कुलकर्णी व् पुलिस टीम ने खुलासा किया थाना महोली ग्राम गुड़िया में डबल मर्डर का अपराधी गुड्डू उर्फ़ मोटू पुत्र राजाराम राठौर कोश्री योगेन्द्र सिंह क्षेत्रा अधिकारी के कुसल निर्देश पे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।जिसके पास एक अदद बाका व् घटना समय अभी0 के पहने पैंट व् सर्ट बरामत किया गया। थाना महमूदाबाद लड़की का गलारेत कर हत्त्या का आरोपी महेंद्र यादव उर्फ़ संगुनी उर्फ़ छोटू पुत्र राजबहादुर को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एमपी सिंह के कुशल निर्देश पे टीम गठित कर गिफ्तारतार कर जेल भेजा गया । हत्त्या का प्रयुक्त आला कत्ल उस्तरा बरामत किया गया । जिसमे मनमुदाबाद पुलिस टीम में श्रीमती रंजना सचान प्रभारी कोतवाली महमूदाबाद उपनिरक्षक रमेशचन्द्र ,उप निरक्षक कमलापती यादव व् अन्य पुलिस स्टॉप

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें