सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिठौली मे आज दिनांक 16फरवरी 2018 दिन शुक्रवार को समय करीब 11:00 बजे दिन में फातिमा पत्नी इस्तियाक उम्र करीब 22 वर्ष अपने घर के अंदर ही आग लगा कर जल गई फातिमा के पति इस्तियाक ने बताया कि हम अपने गांव बिठौली से ही कमलापुर के लिए टेंपो चलाते हैं करीब 11:00 बजे के लगभग मुझको फोन से सूचना मिली कि तुम्हारी पत्नी ने आग लगा ली है मैं जल्दी से घर आया तब तक वह आग से जलकर उसकी मृत्यु हो चुकी थी इस्तियाक ने यह भी बताया कि हमारे और पत्नी के बीच किसी प्रकार का कोई मनमुटाव या लड़ाई झगड़ा नहीं था अक्सर वह बीमार रहती थी बीमारी के कारण उसने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली सुबह उसने उठ कर चाय बनाई थी हम दोनों लोग चाय पीए उसके बाद चले गए तब तक सब कुछ ठीक-ठाक था मृतका का मायका सकरन क्षेत्र के नकैला गांव में था मायके पक्ष के लोगो को फोन से सूचना दी गई थी लाश मौके पर ही पड़ी थी तब तक मृतका के पिता अब्बुल घटना स्थल पर परिवार सहित पहुंच गये और तहरीर दी कि मेरी लडकी बीमारी के कारण हीआग लगा ली है सूचना पाते ही ऐसो थाना मानपुर धनेश प्रसाद मै हमराही पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा व सील कर के शव बिच्छेदन हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया