सीतापुर,अनूप पाण्डेय / त्रिभुवन वर्मा:NOI।सीतापुर रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के मल्ल्पूर मजरे मथुरा गाँव मॆ प्रेम प्रसंग मॆ प्रेमी युगल ने लगाई फाँसी लम्बे समय से चल रहा था दोनो मॆ प्रेम प्रसंग प्रेमिका की शादी दूसरे लड़के से हो रही थी जिससे आहत हो कर दोनो ने फाँसी लगाकर दे दी जान !मिली जानकारी के अनुसार रामेंद्र मौर्य (20)पुत्र तुलसी राम मौर्य का गाँव की ही शिवानी (18)पुत्री दीक्षित के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था !लड़की के घर वाले शिवानी की शादी दूसरी जगह से कर रहे थे जो 8मई कॊ होनी थी !जो दोनो कॊ मंजूर नहीँ था !30अप्रैल की सुबह लगभग 4बजे रामेँद्र ने अपने घर मॆ रस्सी से लटक कर फाँसी लगा ली! जिसका दाह -संस्कार परिजन कर ही रहे थे ,जिसकी जानकारी शिवानी कॊ हुई तो उसने भी करीब 6बजे अपने घर मॆ फाँसी लगाकर जान दे दी दोनो का अंतिम संस्कार कर दिया गया है वही थानाध्यक्ष चंद्र भाल यादव का कहना है कि पुलिस कॊ कोई सूचना नहीँ है !