अनूप पांडेय/अशोक कुमार:NOI।
उत्तर प्रदेश सीतापुर गोडैचा सदरपुर रोड पर खुवल के
पास रोडवेज बस ने छात्रा को मारी टक्कर छात्रा की मौके पर ही मौत आज सुबह करीब 7:30 बजे छात्रा जुली पुत्री राजू उम्र 7 वर्ष कक्षा दो में पढ़ती थी अपने घर से स्कूल अमर बापू शिक्षा निकेतन सदरपुर को पैदल जा रही तभी रामपुर से सीतापुर के लिए आ रही रोडवेज बस यूपी 34 टी 1303 जो रामपुर से आ खुवल के पास छात्रा को मारी टक्कर छत्रा की मौके पर मौत हो सुचना मिलने पर बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और लाश को पी एम् के लिए भेज दिया है पुलिस घटना स्थल पर एक घण्टा देर से पहुचने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था