सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अशोक कुमार/NOI-उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर थाना सदरपुर सीतापुर बहराइच रोड पर हुवा एक्सिडेंट बहराइच सीतापुर रोड धामी सराय भट्टा के पास एक ट्रक मोटरसाइकिल से हुवा एक्सिडेंट थाना सदरपुर के देवीयापुर चौकी के दीवान गोबिंद बिहारी व का0 प्रदीप यादव की कड़ी नज़र से नही भाग पाया ट्रक चालक एक्सिडेंट होने के बाद ट्रक चालक भागने के प्रयास में लेकिन कामयाबी नही मिली चालक को लगभग 300 मीटर दौड़ा कर पकड़ लिया पुलिस मौके पर पहुंची और एक्सिडेंट इवक को उपचार के लिए बिसवाॅ हास्पिटल लेकर चले गये
रिपोटर अशोक कुमार पहला