28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

सीतापुर दहेज के लोभियों में महिला को उतारा मौत के घाट

रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय

Anchor-यूपी के सीतापुर में दहेज के लोभियों ने महिला को उतारा मौत के घाट इलाके में फैली सनसनी मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्त्या का आरोप आरोपी सभी मौके से हुए फरार ।

V/1 सीतापुर के थाना सदरपुर क्षेत्र के निवासी लच्छीपुर रामगोपाल की शादी तीन वर्ष पूर्व में ग्राम लोनियनपुरवा शम्भूनाथ की पुत्री फूलमती से हुई थी बीती दोपहर जब ग्रामीणों ने गांव के उत्तर में पेड़ से टंगी शव को देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।तभी ग्रामीणों ने लड़की के मायके वालों को सूचना की। मृतका के भाई ने थाने में जाकर तहरीर देते हुए दहेज हत्या का आरोप लगाया हैं।मृतका के ससुराल पक्ष वाले सभी लोग सुबह से ही घर से फरार हो चल रहे है। सूचना पाते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर थाना SHO सूर्य बली पाण्डेय सहित c o महमूदाबाद व नयाब तहसीलदार पहुँच कर शव को आपने कब्जे में लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिया भेज दिया ।
फिला हाल पुलिस जांच में जुट गई है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें