सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर. दिव्यांग व नेत्र रोग से पीड़ित लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा इसको लेकर रेउसा विकासखंड में 17 फरवरी को दो कैंपों का आयोजन किया गया है इन कैंपों में दिव्यांग लोगों को चिन्हित करने उनको उपकरण और पेंशन की सुविधा दिलाए जाने पर काम किया जाएगा इसके साथ ही नेत्र शिविर में नेत्र विशेषज्ञ द्वारा रोगों का इलाज फ्री में किया जाएगा यह जानकारी विधायक ज्ञान तिवारी ने रविवार को रेउसा में आयोजित ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों की बैठक में कही विधायक ने कहा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है भाजपा सरकार जनहित को सर्वोच्च वरीयता देने को लेकर काम कर रही है जनता की जो भी समस्याएं हैं उनका अभियान चलाकर समाधान किया जा रहा है विधायक ने कहा 17 फरवरी को सेवता विधानसभा के समस्त दिव्यांग लोगों को विकासखंड में चिन्हित किया जाएगा सभी को उपकरण व पेंशन की सुविधा देने पर काम किया जाएगा विधायक ने बताया इसके साथ ही क्षेत्र के जो लोग नेत्र रोग से पीड़ित हैं उनका इलाज किया जाएगा नेत्र विशेषज्ञ द्वारा लोगों का मुफ्त में इलाज होगा इस कैंप में मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित किया जाएगा और उनको सीतापुर आंख अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया जाएगा विधायक ने कहा सेउता विधानसभा की सभी समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं वर्तमान समय में विधानसभा सत्र चल रहा है जो भी प्रमुख बड़ी समस्याएं हैं उनको विधानसभा के समक्ष रखा जाएगा इसके साथ ही विभिन्न समस्याओं को संबंधित मंत्रियों को दिया जा रहा है विधायक ने बताया क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उनके निराकरण पर बहुत तेजी के साथ काम हो रहा है ।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा, प्रधान अशोक बाजपेई ,आरसी अवस्थी, ब्रह्म प्रकाश त्रिपाठी पूरनलाल सहित भारी मात्रा में प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।