रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय,सुनील वार्म
Anchor-सीतापुर के थाना थानगांव क्षेत्र में रेउसा के युवक का धार दर हथियार से गाल रेतकर निर्मम हत्या ।
सूचना मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया वही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर थानगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की। रेउसा थानाक्षेत्र के ग्राम मधवापुर निवासी राकेश कुमार की शादी थानगांव थानाक्षेत्र के इसरौली गांव निवासी गया प्रसाद की पुत्री मुन्नी देवी से हुई थी। गया प्रसाद के केवल तीन बेटियां थीं जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। शेष दोनों बेटियों की शादी गया ने कर दी है। पांच साल से गया के दोनों दामाद पत्नियों के साथ उसके घर रह रहे हैं। वर्तमान में गया बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा पर गए हैं। घर में गया की पत्नी व दोनों दामाद रह रहे हैं। बीती रात राकेश गांव के अन्य लड़के के साथ घर से बाहर पड़े छप्पर के नीचे सोया था। मुन्नी देवी पत्नी व सास घर के अंदर सो रही थी। रात करीब ढाई बजे जब मृतक की पत्नी मुन्नीदेवी जगी और बाहर निकली तो देखा कि राकेश मृत पड़ा है और उसका गला कटा है। पति की हत्या हुई देख पत्नी शोर मचाते हुए चीख-पुकार करते हुए रोने लगी। रोने-बिलखने की आवाज सुनते ही मृतक की सास व आसपास रहने वाले ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष थानगांव पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और उच्चाधिकारियों घटना की जानकारी देते हुए पड़ताल शुरू की। पुलिस ने को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही एसपी मधुबन सिंह ने बताया की हत्त्यारों की तलास जारी है जल्द ही मर्डर का खुलासा होगा ।