28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

सीतापुर नकली एडीएम व उनकी टीम चढ़ी पुलिस के हत्थे ।

सीतापुर एस डी एम ,सप्लाई इंस्पेक्टर व ए डीएम बनकर करते थे गांव में अवैध वसूली ग्राम प्रधान व कोटेदारो पर दिखाते थे रौब एक मारुति कार शहीत 3 लोग गिरफ्तार तीनो मिश्रिख थाना क्षेत्र के है निवासी प्रधान की तहरीर पर दर्ज हुआ इमलिया सुल्तान पुर थाने में मुकदमा

V/1यूपी के सीतापुर में यह लोगों का कारनामा काफी दिनों से चल रहा था ये लोग उस गांव में जाते थे जहाँ की कोई घोटाला के मामले होते थे और अपने आप को अधिकारी बता कर जांच करने के नाम पर लाखों रुपये की अवैध वसूली करते थे आज भी अपनी कार से राशन की दुकान का चुनाव कराने ब्लाक ऐलिया के सोहई गांव पहुचे थे और अपने आप को सप्लाई स्पेक्टर बता कर रौब दिखा रहे थे तब तक वह के ग्राम प्रधान ने असली सप्लाई स्पेक्टर को बुला लिया तब इन लोगो का मामला उजागर हुआ वही यह तीनो आरोपियों ने वहाँ से भागने की कोशिश तो ग्रामीणों की मदद से पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
पकड़े गए तीनो आरोपियों के खिलाफ ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज गया है पूछताछ में पता चला कि ये तीनो अपराधी मिश्रिख थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं व यह लोग ग्राम प्रधान व कोटेदार को अपना निशाना बनाते थे और उनसे अवैध वसूली करते थे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें