28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

सीतापुर नगरपालिका के ई ओ निहाल चंद को बिजलेंस टीम ने रिस्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

सीतापुर अनूप पाण्डेय

नगर पालिका सीतापुर के ईओ निहालचंद्र को एक ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने एक लाख रुपया घूस लेते हुए रँगे हाथ पकड़ लिया। अधिकारियों ने उन्हें गिफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहाँ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। पालिका के ईओ निहाल चन्द्र का कार्यकाल काफी चर्चित रहा है। शिकायतकर्ता ठेकेदार अनुभव सक्सेना ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका में कार्य किया था जिसका 35 लाख रुपया भुगतान बकाया है। जब उसने ईओ से भुगतान कराने की बात कही तो उन्होंने घूस मांगी।
जिस पर उसने लखनऊ के विजिलेंस टीम से शिकायत की। वहाँ से आये अधिकारियों ने डीएम से परमिशन लेकर विजिलेंस टीम ने दो दो हजार के 50 नोटो पर पावडर लगाकर ठेकेदार को भेजा।
रुपये लेकर ठेकेदार अनुभव सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के पीछे स्थित विनियमित कार्यालय पहुचा जहाँ पर चपरासी के केबिन में घुस लेने लगे। इसी दौरान पीछे से पहुची विजिलेंस टीम ने उन्हें एक लाख रुपये के साथ रिस्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया ओर कोतवाली ले गयी जहाँ उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किये जाने की कार्रवाई चल रही है

बाईट – अनुभव सक्सेना ठेकेदार

बाईट – बिजलेंस टीम अधिकारी लखनऊ

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें