सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जसनपद सीतापुर थाना सदरपुर क्षेत्र के
ग्राम बनिगवा में दबंग व्यक्ति ने लड़की के साथ उसे के घर में घुस कर जबरन बलात्कार किया मिली जानकारी के मुताबिक बनिगवा के बसंत चौहान पुत्र किशोर चौहान ने लड़की के घर गया और उससे खाना निकलने को कहा जब लड़की खाना निकलने अपने किचन में गई तभी उसके परिवार के बसन्त ने घर के दरवाजे को बन्द कर के उसके मुंह को कपड़े से बाध कर उसके साथ जबरन बलत्कार कर डाला लड़की ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई । उसने हल्ला मचाना चालू कर दिया उसकी आवाज सुन कर ग्रामीण लोग आगये और उस बसन्त को ढूढ़ने लगे तब तक वह वहा से भाग निकला लड़की के पिता ने 100 नम्बर पर फोन कर सूचना पुलिस को दिया सुचना पे 100 नम्बर पुलिस भी मौके पर पहुची ।
सदरपुर एसो से बात की तो उन्होंने बताया की रेप करने का प्रयास किया गया है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
आरोपी की तलाश में लगे है।आरोपी फरार है।