28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

सीतापुर नेरी मार्ग पर एक ही जगह पर कई दिनो से बैठा साँप क्षेत्र के कई हिस्सों से देखने आ रहे लोगों ने देवता बना कर चढा रहे पैसे व् प्रसाद ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावाँ कस्बे से नेरी जाने वाले मार्ग पर चार दिनो से एक साँप एक जगह पर कई दिनो से ही बैठा है।इधर उधर टहलने के बाद फिर से वह उसी स्थान पर आ जाता है।क्षेत्रीय लोग यह मानते हैं कि यह नाग देवता है।जिसके कारण जानकारी होने पर दुर दराज से लोग देखने के लिये आ रहे है।
पिसावाँ कस्बे से नेरी जाने वाले मार्ग पर पथरी गाँव के निकट रोड के किनारे एक साँप कई दिनो से बैठा है रोड से निकलने वाले राहगीर व क्षेत्रीय लोगो के लिये यह किसी चमत्कार से कम नही है जिसका कारण यह की लोग भोले बाबा का नाम लेकर जयकारे लगाते है और पैसों का चढ़वा भी चढ़ा रहे है क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि यहाँ से जो भी गुजरता है वह यह दृश्य जरूर देखता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें