सीतापुर -अनूप पांडेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर का नेशनल 24 हाईवे का ओवर ब्रिज इस समय दुर्घटनाओं का अड्डा बनता जा रहा है आए दिन किसी न किसी की गाड़ी इसमें क्षतिग्रस्त हो जाती है वही ट्राफिक बढ़ता नजर आ रहा है किलोमीटरों की लंबी लाइन लग जाती है ।
आपको बताते चलें सीतापुर जनपद के नेशनल24 हाईवे पर इस समय विजवार के पास लखीमपुर बाईपास का ओवर ब्रिज बन रहा है जिसके नीचे घंटों गाड़ियां जाम में फंसी रहती हैं कोई न कोई गाड़ी दुर्घटना का शिकार बन जाती है घण्टो लाइन में लगे यात्री परेशान होते है ।ऐसे ही एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा के कर्मचारी की गाड़ी ट्रक से लड़कर क्षतिग्रस्त हो गई उसमें बैठे लोग बाल-बाल बचे और घंटों जाम में फंसे रहते हैं। वही सूत्रों की माने तो ड्यूटी पर लगे हुए होमगार्ड धन उगाही के चक्कर में लगे रहते हैं लखीमपुर तरफ जाने वाले ट्रकों से पैसा लेने के कारण भी जाम बढ़ता जाता है। जब तक वह रुपये नही पाते है निकलने नही देते है ।