रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी
सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र में बैखौफ चोरो ने शुक्रवार रात्रि को दस लाख के जेवरात सहित पचास हजार की नगदी पार कर फरार हो गए।घटना के दस घंटा बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ खाली।
आप को बताते चले सदना थाना क्षेत्र के कुचलाई में शुक्रवार रात्रि चोरो ने मासूम अली,आशिक अली,जाकिर हुसैन के घर से पचास हजार की नगदी सहित दस लाख के जेवरात चोरी कर फरार हो गए।घटना के वक्त आशिक अली,जाकिर हुसैन अपने दूसरे घर सिधौली में थे।जबकी आशिक अली अपने घर मे ही छत पर बने कमरे में सो रहे थे व घर की महिलाएं नीचे ही सो रही थी।रात दो बजे के करीब जब आशिक अली की पत्नी पानी पीने उठी तब घर को हालात देख होस उड़ गए।घर मे मचे कोहराम से आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए।चोरी की बड़ी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी जानकारी संदना पुलिस को भी दी गयी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में पुलिस के सायरन बजने लगे लेकिन रात भर चली खोजबीन के बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे।वही मासूम अली व ग्रामीण आस पास के खेतों में खोज बिन करते रहे।गांव के कुछ ही दूरी पर स्थित बाजार के करीब गोकरन के गेहू के खेत मे घर से चोरी हुई पांच बक्से व एक अटैची बरामत हुई।जबकि नगदी व जेवरात गायब थे।
मौके पर क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप मल्ल,थाना अध्यक्ष धर्मराज उपाध्याय मय हमराही व डॉग अस्क्वायर्ड के साथ पहुच कर लोगो के बयान दर्ज कर किये जिसमे शक के आधार पर बताया गया की घर के दक्षिण में घर का पुराना दरवाजा है चोर वही से चढ़ कर जीने के रास्ते नीचे आकर घर का मेन दरवाजा खोलकर अंदर घुसे व सारा सामान लेकर फरार हो गए।