सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां में कलयुगी पुत्र व पौत्र ही निकला बुजुर्ग मां का कातिल पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर केस दर्ज कर पुत्र व पौत्र को गिरफ्तार कर किया खुलासा लिप्टिस के बाग मे झाडियों से पुत्र की निशान देही पर आला कत्ल चाकू बरामद कर लिया पूर्व मे भी अपनी सगी बहन की हत्या की थी मालूम हो कि थाना क्षेत्र के महम्दापुर नंबर दो गांव के निवासी केशन मुरारी पुत्र रामाधार तथा पुत्र विनीत कुमार उर्फ शेरा पुत्र केशन मुरारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस की पूंछ तांछ मे दोनों ने अपनी मां की गला रेत कर हत्या करना स्वीकार कर लिया तथा निशान देही पर वारदात के स्थान पर यूके लिप्टिस के बाग मे झाडियों से चाकू भी बरामद कर लिया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया गांव का ही निवासी चौकीदार महेंद्र कुमार गौतम की तहरीर पर बुजुर्ग महिला की हत्या करने के आरोप की धाराओं मे पुत्र केशन मुरारी व पौत्र विनीत कुमार उर्फ शेरा पर केस दर्ज किया गया उन्होंने बताया जमीन के लालच में अपनी मां की गला रेत कर हत्या की थी उन्होंने बताया पूर्व मे हत्यारा पुत्र केशन मुरारी अपनी अठारह वर्षीय बहन नहन्की की गला दबा कर हत्या कर शव बाग मे फेंक दिया था बताते है मां अपनी बेटी की शादी में जमीन बिक्री करना चाहती थी जिसकी वजह से बहन की हत्या की थी जिसमे मां कांती देवी ने पुत्र केशन मुरारी पर हत्या का आरोप लगाकर एक जनवरी दो हजार एक मे मुकदमा दर्ज कराया था दो वर्ष बाद एकलौता पुत्र होने की वजह से सुलह समझौता कर लिया था मां ने ही अपने पुत्र को जेल से बाहर निकाला था जब कि मृतका के पति रामाधार की दुर्घटना मे मौत होने के बाद 18 ,18 बीघा जमीन मां तथा पुत्र के नाम आ गयी थी ग्रामीणों के अनुसार मां की हत्या करने से दो दिन पूर्व केशन मुरारी ने अपनी तीन बीघा जमीन तीन लाख रूपये में बिक्री कर दी थी बता दे महम्दापुर नंबर दो गांव के दक्षिण यूके लिप्टिस के बाग मे सोमवार की दोपहर बुजुर्ग महिला कांती देवी का शव लहूलुहान गांव के दक्षिण मिला था सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया था