सीतापुर-अनूप पाण्डेय-NOI-उत्तत्प्रदेश जनपद सीतापुर में लगातार पुलिस अधीक्षक द्वारा सतर्कता व् चेकिग अभियान चलाया जा रहा है बीती रात में
श्री आनन्द कुलकर्णी पुलिस अधीक्षक सीतापुर व सीओ नगर श्री योगेन्द्र सिंह मय कोतवाली व हमराही पुलिस फोर्स द्वारा लालबाग चौराहे व नैपालापुर चौराहे पर दो पहिया व चार पहिया वाहन चैकिंग की गई। दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट व कागजात , चार पहिया वाहन में बिना सीट बैलेट व बिना कागजात वाले के चालान काटे गए व कई लोगो को यातायात नियमो के पालन करने की हिदायत दी गयी ।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस फोर्स के साथ लालबाग चौराहे से तामसेनगंज से ग्रीगंज चौराहे से वापस लालबाग चौराहे तक जनता में सुरक्षा के मद्देनजर बाजार में
।
पैदल गस्त की व संदिग्ध लोगो की जामा तलाशी ली गयी व वाहनों की चैकिंग की गयी।