सीतापुर -अनूप पाण्डेय
उत्तर प्रदेश के सीतापुर चोरो के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उनको अब पुलिस का कोई डर नही है. बड़ी ही आसानी से वारदात को अंजाम देते है और गायब हो जाते है. पुलिस की गाड़ियां गश्त करती रहती है चोर वारदात को अंजाम देकर निकल जाते है. यही वजह रही कि थाना इमालिया सुल्तानपुर में चोरो ने करीब 15 लाख की चोरी को अंजाम दिया और बड़ी आसानी से कही गायब हो गए. खोजी कुत्ते अब चोरो की तलाश कर रहे है.
सीतापुर में प्रधान के घर करीब 15 लाख की चोरी हो गयी. चोरी तब हुई जब सभी गहरी नींद में सो रहे थे. पीड़ित पक्ष का कहना है कि रात करीब 2 बजे ये घटना हुई है. जानकारी होते ही इलाके की भारी भीड़ मौके पर आ गयी. पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी. चोरो तक पहुंचने के लिए खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया जा रहा है. लेकिन कोई नतीजा नही निकला है. लाखो की ये वारदात थाना इमालिया सुल्तानपुर इलाके की है.