गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीतापुर बिजली विभाग का सम्मान प्रबंध निदेशक ,मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि० कार्यालय में किया गया। माह दिसंबर 2018 में सबसे बेहतर राजस्व वसूली करने के लिए सीतापुर नगर के एस०डी०ओ० रवि कुमार और साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में टर्न अप में सुधार के लिए जिले के अधीक्षण अभियंता एन०पी०सिंह को प्रशस्ति पत्र दिया गया, यह सम्मान कंपनी के निदेशक ( कमर्शियल) श्री ब्रम्हपाल सिंह द्वारा किया गया। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि० में सीतापुर नगर क्षेत्र का बिजली विभाग राजस्व वसूली, टर्न उप ,उपभोक्ता सेवा, बिजली चोरी रोकने जैसे कई कार्यो में पहले स्थान प्राप्त किया इसी परिपेक्ष्य में सीतापुर नगर के एस०डी०ओ० रवि कुमार का सम्मान मध्यांचल मुख्यालय में किया गया। 39 शहरी विद्युत वितरण खंडों में सीतापुर नगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसकी सूची कंपनी द्वारा 2 दिन पहले ही जारी कर दी गयी थी।