सीतापुर-अनूप पाण्डेय
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर लोकसभा सीट सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा नामांकन में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के आगमन पर सीतापुर में भारी संख्या में जन सैलाब देखते हुए श्री शर्मा गद-गद होते हुए जनता को संबोधित करते हुए भारी मतों से सीतापुर लोग सभा सीट से राजेश वर्मा को जिताने के लिए जनता से अपील की साथ ही साथ राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा तुम पाकिस्तान के मानसिकता के लोगों से मिलकरके भारत से मोदी जी को हटाने की साजिश रचोगे और कहोगे की पाकिस्तान पे एयर स्ट्राइक नहीं करनी चाहिए थी पाकिस्तानी के लोग हमारे देश के जवानों को हमारे भारत में घुस करके मार के बिरयानी अपने यहाँ बैठ खाये अरे भाई ये मोदी जी का युग है माननीय मोदी जी को राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है बोला मैं खुद कहता हूं मोदी जी चोर हैं उन्होंने जनता का दिल चुराया है क्योंकि जनता उनको चाहती है और जनता सब को जान चुकी है चोर कौन है और चौकीदार कौन है साथ ही साथ गठबंधन को भी आड़े हाथ लेते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा की भाजपा को हराने के लिए सभी दल एक हैं पहले बीजेपी की लहर थी अब आंधी है और मुझे पता है आप लोग राजेश वर्मा को सीतापुर से भारी मतों से विजयी करायेगे ।
बाइट-