सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मछरेहटा में बिना कार्यो का हुआ भुक्तान सोलर पैनलों में लाखो रूपये निकले. आर सी रोड के नाम पर लाखो की गई ठगी बिना कार्य गरे . कार्यो का हुआ भुगतान ।जहाँ केंद्र सरकार तथा यू पी सरकार करोङो रुपया पानी की तरह बहाकर अपना प्रदेश सुधारना चाहते वही के कुछ भ्रष्ठ कर्मचारियों की मिली भगत से घोटाला करते आरहे है उसी देश के प्रदेश में सीतापुर जनपद मछरेहटा विकास खण्ड में सूबे के मुखिया के मंसूबे पे पानी फेर रहे है यहाँ के उच्च अधिकारी कार्यवाही के नाम पर उच्चाधिकारी मामले पे संज्ञान लिया विकास खण्ड -विकास खण्ड से जुड़ा हुआ ग्राम पँचायत मछरेहटा नगर में जिलास्तरीय गठित कर स्थलीय जाँच करायी गई जिसमे घोर बित्तीय अनियमताओ का खुलासा हुआ . सेक्रेटरी व् प्रधान ने सरकारी धन का खुलेआम बंदरबाँट किया है । जिसमे ग्राम पंचयत में कराये गये मनरेगा ,स्वच्छ भारत मिशन ज्ञात होता है वित्तीय वर्ष 2016/17 में ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ ग्रामीणों ने जन सुचना सहित कई सिकायती पत्र को दिया उक्त प्रकरण पर बित्तीय अनियमत्ताओ में लिप्त ग्राम पंचायत अधिकारी व् प्रधान पर कार्यवाही हो सके और जिसकी फाइल जिला अधिकारी को सौपी गई है जिससे यह सिद्ध होता है जो अपराधिक कृत्य में सामिल होकर बन्दरबाँट किया है ।