रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय
मो0800910279
Anchor- यूपी के सीतापुर जिले में तम्बौर क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ की शिकायत करने पर नाराज मनचलो ने गन्ने के खेत गई युवती पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। गम्भीर हालत में झुलसी विवाहिता को सीएचसी तम्बौर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दिया है
सुबह तम्बौर क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय विवाहिता गांव की लड़कियों के साथ गन्ने के खेत में शौच करने गई थी। घर के पड़ोस का रामू पुत्र रामप्रसाद व राजेश पहुंच वही पर पहुंच गए व दोनों ने युवती को पकड़कर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया और आग लगा दी। युवती को जलता देख साथ आई लड़कियां शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागीं। अफरातफरी के बीच परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। किसी तरह आग बुझाई गई। तब तक युवती गम्भीर रूप से झुलस चुकी थी। झुलसी युवती को तम्बौर सीएचसी ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
पीडि़ता ने बताया कि गुरुवार सुबह शौच के दौरान आरोपी रामू ने गन्ने के खेत में छेड़छाड़ कर उसे खेत के अंदर की तरफ खींच रहा था। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज नहीं किया था। आरोपों के आधार पर दोनों मनचलो पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है
तम्बौर पुलिस की हीलाहवाली से मनचलों के हौसले बढ़ते गए व मनबढ़ युवती को कई दिन से परेशान कर रहे थे। जब भी वह शौच जाती थी तो उसे रास्ते में घेरकर छेड़छाड़ करते थे। गुरुवार को भी शौच जाते समय युवती को रोककर छेड़छाड़ भी करते थे झुलसी युवती के मुताबिक इसकी शिकायत तम्बौर थाने में की गई थी लेकिन पुलिस ने न तो रिपोर्ट लिखी और न ही दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही की गयी इसी का नतीजा है कि दबंगों के हौसले और बढ़ते गए। आए दिन की छेड़छाड़ से युवती बेहद परेशान थी। वही आज हद तो तब हो गयी जब मनचलों ने शौच गयी युवती पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया और फरार हो गए परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है मामले को डीजीपी उत्तर प्रदेश गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष तंबौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया व आईजी जोन को तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच करने के आदेश दिए
बाइट – पीड़िता का भाई
बाइट – एएसपी मधुबन कुमार सिंह