सीतापुर-अनूप पाण्डेय
यूपी के सीतापुर में बहू बेटियां नही है सुरक्षित आये दिन होरही रेप व् हत्त्याएं की घटनाएं
कुछ ऐसा ही मामला सीतापुर जनपद कोतवाली मिश्रिख के फूलपुर बढिइया का सामने आया है जहाँ विवाहिता महिला की निर्मम हत्त्या का आरोप परिजनों ने ससुराल पक्ष पे लगाया है जिसका मुकदमा कोर्ट में विचारा धीन चल रहा है ।
मृतका के भाई ने बताया की 3 वर्ष पूर्व में बहन की सादी हुई थी
जिसके बाद सास ससुर व् पति ने दहेज की मांग करने लगे मइके पक्ष ने परेशान होकर कोर्ट की सहयता ली कोर्ट केश किया मगर दहेज के लोभियों ने कोर्ट केश होने के वजह से उन्होंने आपसी समझौता करके वापस घर ले आया और रात्रि में उसे मार कर फांसी पे लटका दिया । पुलिस को सूचना मिलते ही शव का पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया है ।
बाइट-