रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय
यूपी के सीतापुर में जनपद के दो ब्लाक की सौकडो के तादाद में महिला समाख्या की कार्यक्रतियों ने डीएम व बेशिक शिक्षा अधिकारी का घेराव कर किया जमकर नारे बाजी ।
दर असल सीतापुर जनपद के मिश्रिख व पिसावां की 71 विद्यालयों की महिला समाख्या द्वारा एम डी एम मध्य भोजन बनाने वाली महिलओं ने जिला अधिकारी शीतल वर्मा का घेराव कर जम कर नारे बाजी की जिला अधिकारी ने मध्य भोजन जो स्कूलो में बनता है उसे ग्राम प्रधान द्वारा बनाने का आदेश दे दिया था उसी बात को लेकर जिला अधिकारी व् बीएसए का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जिससे प्रसाशन में हड़कंप मच गया वही जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी ने जिला अधिकारी से 1 महीने का आदेश दिला दिया उस पुर्व आदेश का निरस्ती कारण कर दिया
बाइट-जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार
बाइट-समाख्या कार्यकर्ती