सीतापुर-अनूप पाण्डेय
सीतापुर में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है यहा पुलिस के खुलासे में पता चला कि इज्जत के खातिर एक माता पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर के शव को गन्ने के खेत मे फेक दिया हत्या की वजह लड़की का दूसरी बिरादरी के लड़के से शादी करना था जिसको लेकर घरवाले राजी नही थे उसकी के चलते हत्यारे माता पिता ने बेटी का कत्ल कर शव को गन्ने के खेत मे फेक दिया
V/O सीतापुर थाना सदरपुर इलाके के रहने वाले मुसिर कि बेटी का गांव के ही दूसरी बिरादरी के लड़के से प्रेम था और दोनों आपस मे शादी करना चाहते थे उस बात को लेकर घर वाले तैयार नही थे जिसके चलते अपनी की बेटी का कत्ल कर दिया और शव को गन्ने के खेत मे फेक दिया जब इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो फौरन ही पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी जांच में पता चला कि मुसिर ने ही इज्जत जाने के डर से अपनी बेटी की हत्या की साथ ही इस घटना में उसकी पत्नी ने भी साथ दिया फिलहाल पुलिस ने खुलासा कर दोनों को जेल भेज दिया है