सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर -मिश्रिख /कोतवाली मिश्रित में हुई महादेव की प्राण प्रतिष्ठा ।
जिसकी रही भावना जैसी प्रभु मूरति देखी तिन्ह तैसी । धार्मिक महा ग्रंथ तुलसीकृत रामायण की यह चौपाई इस धार्मिक क्षेत्र में सत्य चरितार्थ हुई है क्योंकि यह धार्मिक क्षेत्र प्राचीन काल से ऋषि मुनियों की तपोस्थली रहा है जिसका प्रमाण यह है कि यहां पर परम तपस्वी महर्षि दधीचि ने लोक कल्याण हेतु अपना शरीर तक का त्याग कर अपनी अस्थियों का दान देवताओं को दे दिया था ऐसी पुनीत धरती पर यह पहला मौका है कि इस धार्मिक क्षेत्र की कोतवाली मिश्रित में कोई ऐसा धर्मनिष्ठ कोतवाल आया है
जिसने अपने लिए गए संकल्प को पूरा करते हुए कोतवाली परिसर में अपने विभागीय उच्चाधिकारियों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कराकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिष्ठित आचार्यों द्वारा शोभायात्रा निकालकर कोतवालेश्वर महादेव एवं नंदी जी की प्राण प्रतिष्ठा कराकर ग्राहक भंडारे के साथ क्षेत्र में धर्म की ज्योति को जागृत किया है जिससे इस धार्मिक क्षेत्र के सभी धर्मनिष्ठ लोग ऐसे सराहनीय धार्मिक कार्य हेतु बधाई देकर सराहना कर रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार वेद पुराणों में अष्टम बैकुंठ के रूप में अलंकृत की गई महर्षि दधीचि की पौराणिक तपोस्थली में स्थित पुलिस कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक एे.के . सिंह जहां जनता की छोटी मोटी समस्याओं का भी उचित निस्तारण करा कराकर जनता का विश्वास पात्र बने हैं वहीं उनकी धर्मनिष्ठा भी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है कहना गलत न होगा कि विभिन्न माध्यमों से व्यवस्थाओं को जुटा कर कोतवाली भवन और प्रांगण को साफ सुथरा और रंगाई पुताई करा कर चाक-चौबंद ही नहीं किया बल्कि परिसर में ही एक मंदिर का निर्माण करा कर उसमें कोतवालेश्वर महादेव शिवलिंग व नंदी जी की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिष्ठित आचार्यों व्दारा प्राण प्रतिष्ठा करा कर अपनी धार्मिक भावनाएे भी इसके साथ ही यहां स्थापित कर दी है जो चिरकाल तक क्षेत्रीय लोगों में उनकी याद को तरोताजा करती रहेगी । गौरतलब हो कि कोतवाली परिसर के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना के पूर्व गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा कोतवाली परिसर से नगर के विभिन्न मंदिरों तक निकाली गई जिसमे क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के साथ ही यहां की आम जनता ने अपने वाहनों के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मंत्रोचार के साथ शिवलिंग की स्थापना के समय यहां के पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह के साथ ही प्रभारी निरीक्षक एे.के .सिंह एवं कस्बा प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह के अलावा कोतवाली में तैनात सभी उपनिरीक्षक व आरक्षियों के साथ ही होम गार्ड और चौकीदारों ने भी तन्मयता के साथ शिवजी के पूजन अर्चन में भाग लेकर माहौल को भव्यता प्रदान करते हुए कोतवालेश्वर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर कोतवाली परिसर में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें पुलिस कर्मियों के निकट संबंधी और इष्ट मित्रों के साथ ही इस धर्म क्षेत्र की आम जनता ने भी बढ़ चढ़कर भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया ।