सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अनुराग मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर -मिश्रिख नैमिष तीर्थ के पत्रकार प्रकाश चंद्र पांडेय की माता का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया । वह लगभग 70 वर्ष की थी । उनके पति रामचंद्र पांडेय अध्यात्म विद्यापीठ नारदानंद आश्रम के पूर्व प्राचार्य रहे हैं । इस दुखद घटना पर जगदाचार्य स्वामी देवेन्द्रानन्द सरस्वती , हनुमान गढ़ी महन्त बजरंगदास , पहला आश्रम महन्त भरतदास , चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय , पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी , समाजसेवी यतीन्द्र अवस्थी , गोपाल शास्त्री , लालबिहारी , सूतगद्दी प्रबंधके मनीष बाजपेयी समेत नगर के सन्त महंत, प्रबुद्ध वर्ग व व्यवसायियों ने गहरा शोक व्यक्त किया ।