28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

सीतापुर में अखिलेश का तूफानी दौरा

गौरव शर्मा/सीतापुर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का तूफानी दौरा कल दिनांक 06.02.17 को जनपद की 6 विधान सभा में होगा इन विधान सभा क्षेत्रो में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है।
1-  जिसमे सबसे पहले सिधौली विधान सभा क्षेत्र के गांधी इंटर कालेज के मैदान पर समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी मनीष रावत के समर्थन में सुबह 10.50 जनसभा को संबोधित करेंगे
2-  दूसरी जनसभा मिश्रिख विधान सभा क्षेत्र के रामलीला मैदान पर अपनी पार्टी के प्रत्यासी कारागार राज्यमंत्री रामपाल राजवंसी के समर्थन में समय 11.45 पर होगी
3- तीसरी जनसभा महोली विधान सभा के पिसावा में की जायेगी यहा समाजवादी पार्टी के विधायक अनूप गुप्ता के समर्थन में  समय 12.30 पर जनता को संबोधित करेंगे।
4- चौथी जनसभा सेउता विधान सभा के रेउसा कस्बे में समय 2 बजे आयोजित होगी यहा समाजवादी उम्मीदवार शिव कुमार गुप्ता के समर्थन में मुख्य्मंत्री जनता को संबोधित करेंगे।
5- पाचवी जनसभा महमूदाबाद विधान सभा में समय 2.30 पर आयोजित की गयी है यहाँ अपने उम्मीदवार नरेन्द्र वर्मा को चुनाव में जीत दिलाने की जनता से अपील करेंगे
6 जिसके बाद बिसवा विधान सभा क्षेत्र के बिसवा नगर में समय 3.30 पर समाजवादी उम्मीदवार अफ़ज़ाल कौसर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे
आपको बतादे की उत्तर प्रदेश की सीटो पर सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया गया है जिसमे जनपद 

सीतापुर की 2 विधान सभा सीट लहरपुर और हरगाव पर कांग्रेस के उम्मीदवार खड़े है
सीतापुर जनपद में 9 विधान सभा सीटे है जिसमे दो विधान सभा में कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी दावेदारी ठोक रहे है उन विधान सभा में मुख्य्मंत्री की जनसभा न आयोजित होना चर्चा का विषय बना है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें