28 C
Lucknow
Saturday, September 7, 2024

सीतापुर में आक्रामक रुख अखितयार करते हुये महिला अधिकारी ने दलित कर्मचारियों को दी गालियां ।

एंकर
खुद को बब्बर शेर भी बताया*

ऐसी है वी.डी.ओ.खैराबाद की तानाशाही प्रव्रत्ति

क्या जिलाधिकारी इस गम्भीर मामले में लेगी संज्ञान

यूपी के सीतापुर में तानाशाही प्रव्रत्ति की अधिकारी ने दलित कर्मचारियों को सरेआम अधिकारियों के सामने बेज़्ज़त किया. इतना ही नही गाली देते हुए खुद को बब्बर शेर बताया और ब्लाक को जंगल. महिला अधिकारी का ये रवैय्या अजीबो गरीब था ही. साथ ही गैर ज़िम्मेदाराना भी ।

यूपी के सीतापुर में एक वीडियो सामने आया है. जिसमे साफ दिखाई दे रहा है. महिला अधिकारी अपनी कुर्सी पर विराजमान है. सामने कुर्सी पर भी लोग बैठे है. उनके ठीक पीछे काफी लोग खड़े हुए है. जो खड़े हुए है वो दलित कर्मचारी है. ये ब्लाक परिसर में सफाई का काम करते है ।
राजाओ की तरह विराजमान होकर प्रजा पर तानाशाही हुक्मरानो की तरह आदेश फरमा कर तामिल करवाने के लिये हुक्म दनदना रही रही है ।

आज महिला अधिकारी राबिया बेगम ने दलित कर्मचारियों को डांट लगाई. वजह कोई हो साफ नही हो पाई. लेकिन उनको अपने ही ब्लाक आफिस में गाली देकर बेज़्ज़त कर दिया. या यूं कहें दलितों को बेज़्ज़त कर के खुद को बब्बर शेर बताया ।

ये पूरा मामला ब्लाक खैराबाद का है. जहा बीडीओ राबिया बेगम का सिक्का चलता है. उनका राज चलता है. उसके लिए उनको चाहे जिसको बेज़्ज़त करना पड़े. ये हम नही कह रहे बल्कि बीडीओ राबिया बेगम खुद इस बात को सब के सामने बोल रही है ।

अब सीतापुर की डीएम इस बात को समझे कि योगी राज में दलितों कर्मचारियों से इस तरह से बात की जाएगी. उनको बेज़्ज़त किया जाएगा. क्या खैराबाद की बीडीओ राबिया बेगम दलित नेताओ को इस प्रकरण के बाद कोई हवा न दे दें ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें