यूपी के सीतापुर। पूरे प्रदेश में पद्मावत फिल्म के रिलीज होने को लेकर मचे घमासान का सीतापुर जिले में भी असर देखने को मिला। आज जिले के नैपालापुर स्थित सीतापुर सिटी मॉल में पद्मावत फिल्म लगते ही कई संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता सिनेमा हाल तक पहुँच गए। तभी बिजवार क्रासिंग पर मॉल के मालिक संजय अग्रवाल की गाड़ी पर दर्जनों अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। जिससे उनकी पूरी कार क्षतिग्रस्त हो गयी। हालाँकि उन्हें व उनके ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी मिलते ही भारी फ़ोर्स मौके पर पहुँच गयी। संजय अग्रवाल ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। वहीँ सीतापुर सिटी मॉल में पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी द्वारा पुलिस लाइन के 50 जवान, महिला थाने की फ़ोर्स सहित थानगांव, खैराबाद व रामकोट थानों की फ़ोर्स पहले से ही तैनात कर दी थी। जिससे वहां पहुंचे उपद्रवियों ने पुलिस को देखकर शान्ति से प्रदर्शन करने की बात कहनी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने कहा की हम लोग शान्ति से सभी को गुलाब देकर फिल्म न देखने का अनुरोध करेंगे। साथ ही मॉल के मालिक से भी निवेदन है की वह फिल्म न दिखाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किये जाने के बावजूद भी मॉल के मालिक पर हुए जानलेवा हमले से पुलिस सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गए है। हमले के बाद उपद्रवियों के भी हौसले बुलंद हो गए है। वह फिल्म देखने आने वाले लोगों को गुलाब देकर वापस भेज रहे है। जानकारी मिलते ही सीओ सिटी योगेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।
वही दूसरी तरफ बरगवां के मूड़ा चौराहे पे बिरोध में पुतला फूंका गया